Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024: राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 23820 पदों पर आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024: Local Self Government Department, Rajasthan के द्वारा सफाई कर्मचारी के 23820 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिया गया है, वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो सभी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इस भर्ती का आवेदन 7 अक्टूबर 2024 से 6 नवंबर 2024 तक स्वीकार किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती का आवेदन करना चाहते हैं तो आप इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया योग्यता चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में इस आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024

Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024: Overview

Name of article Rajasthan Safai Karmchari New Bharti 2024
Type of article Recruitment
Organizer Local Self Government Department, Rajasthan
Post Name Safai Karmchari (सफाई कर्मचारी)
No. of Posts 23,820 Posts
Apply Mode Online
Apply Date 07-10-2024 to 06-11-2024
Official Website https://urban.rajasthan.gov.in/

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अंतर्गत राज्य की 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के कुल 23820 रिक्त पदों पर निकायवार सीधी भर्ती हेतु इच्छुक, निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र (online Application from) आमंत्रित किये जाते है। सफाई  कर्मचारी पद हेतु योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं निकायवार पदों का विवरण तथा अन्य विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट https://Isg.urban.rajashtan.gov.in/ पर उपलब्ध है। उक्त पदों हेतु अर्हता, आयु सीमा व अन्य विवरण निम्नानुसार है :-

Important Dates for Apply:

  • आवेदन जमा करने का माध्यम: ऑनलाइन
  • आवेदन शुरू होने की तिथि: 07-10-2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 06-11-2024
  • आवेदन सुधार करने की तिथि: 11-25 Nov. 2024

Application Fee for Apply:

  • For General: Rs. 600/-
  • For Reserved Category: Rs. 400/-
  • For Physical Disabled: Rs. 400/-
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से करें।

Also Read: Bihar Police 1.23 Lakh Posts New Vacancy | बिहार पुलिस में 1.23 लाख पदों पर नई भर्ती के लिए सूचना जारी, जाने योग्यता, आवेदन प्रक्रिया

Eligibility Criteria for Rajasthan Safai Karmchari Bharti

Age Limit:

  • न्यूनतम उम्र सीमा: 18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा: 40 वर्ष
  • उम्र सीमा की गणना दिनांक 01.10.2024 के आधार पर की जायेगी।
  • उम्र सीमा में छूट अधिसूचना में जारी नियमों के अनुसार होगी।

Educational Qualification:

  • सफाई कर्मचारी पद हेतु शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।

Eligibility Criteria:

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • सड़क की सफाई, सार्वजनिक सीवरेज की सफाई का एक वर्ष का कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र चाहिए।

Vacancy Details of Rajasthan Safai Karmchari Bharti

नगरीय निकाय का नाम No. of Post नगरीय निकाय का नाम No. of Post
जयपुर ग्रेटर 3370
जयपुर हैरिटेज 707 सलूम्बर 12
चौमू 171 राजसमन्द 50
सांभर 59 नाथद्वारा 38
चाकसू 64 आमेट 24
कोटपूतली 143 देवगढ़ 18
फुलेरा 63 बांसवाड़ा 89
जोबनेर 57 कुशलगढ़ 20
किशनगढ – रेनवाल 68 डूंगरपुर 58
शाहपुरा 107 सागवाड़ा 13
विराटनगर 57 चित्तौडगढ़ 156
बगरू 112 निम्बाहेड़ा 104
सीकर 550 बड़ी सादड़ी 24
लक्ष्मणगढ़ 90 कपासन 24
फतेहपुर 237 बेंगू 22
रामगढ 42 रावतभाटा 63
श्रीमाधोपुर 46 प्रतापगढ़ 58
नीम का थाना 66 छोटी सादड़ी 22
खण्डेला 56 जोधपुर उत्तर 345
रींगस 91 जोधपुर दक्षिण 417
लोसल 84 फलौदी 70
झुन्झुनू 284 पीपाड़शहर 74
नवलगढ़ 175 बिलाड़ा 63
चिड़ावा 125 जैसलमेर 138
बिसाऊ 72 पोकरण 87
बग्गड 35 सिरोही 55
खेतडी 24 आबूपर्वत 34
मुकुन्दगढ़ 41 आबूरोड़ 124
सूरजगढ़ 60 शिवगंज 3
पिलानी 96 पिण्ड़वाड़ा 23
उदयपुरवाती 86 पाली 296
विद्याविहार 46 सोजत सिटी 104
दौसा 198 सादड़ी 63
लालसोट 87 बाली 25
बांदीकुई 99 तख्तगढ़ 32
अलवर 719 सुमेरपुर 87
खेरली 13 जैतारण 64
राजगढ़ (अलवर) 37 खुड़ाला फालना 55
खैरथल 104 रानी 55
तिजारा 75 जालौर 98
बहरोड़ 70 सांचौर 78
भिवाड़ी 347 भीनमाल 65
भरतपुर 410 बाड़मेर 140
बयाना 104 बालोतरा 85
डीग 76 बीकानेर 1037
कामां 82 देशनोक 46
नदबई 53 नोखा 102
वैर 39 डूंगरगढ़. 247
कुम्हेर 61 श्रीगंगानगर 306
भुसावर 55 रायसिंहनगर 13
नगर 63 गजसिंहपुर 9
धौलपुर 333 श्रीकरणपुर 30
बाड़ी 194 अनूपगढ़ 80
राजाखेड़ा 89 सादुलशहर 20
सवाईमाधोपुर 258 सूरतगढ़ 94
गंगापुरसिटी 315 पदमपुर 24
करौली 229 केसरीसिंहपुर 16
हिण्डौनसिटी 328 हनुमानगढ़ 116
टोडाभीम 51 नोहर 11
अजमेर 650 पीलीबंगा 39
ब्यावर 177 भादरा 39
किशनगढ़. 81 संगरिया 47
केकड़ी 74 रावतसर 79
पुष्कर 68 चूरू 307
सरवाड़ 47 रतनगढ़ 114
विजयनगर 70 सुजानगढ़ 303
टोंक 248 सरदारशहर 193
निवाई 33 राजगढ़ (चुरू) 112
मालपुरा 96 छापर 29
देवली 17 बीदासर 67
टोडारायसिंह 49 राजलदेसर 33
उनियारा 15 तारानगर 50
भीलवाड़ा 246 रतननगर 33
शाहपुरा (भीलवाड़ा) 45 कोटा उत्तर 448
गंगापुर 41 कोटा दक्षिण 836
जहाजपुर 13 कैथून 40
आसीन्द 29 सांगोद 27
गुलाबपुरा 51 रामगंजमण्डी 58
माण्डलगढ 24 बांरा 158
नागौर 160 छबड़ा 41
लाडनूं 50 मांगरोल 36
मेड़तासिटी 68 अन्ता 53
मकराना 231 झालावाड़ 80
कुचामनसिटी 71 भवानीमण्डी 36
डीडवाना 100 झालरापाटन 10
परबतसर 25 पिड़ावा 28
नांवा 48 अकलेरा 33
कुचेरा 65 बूंदी 185
मूण्डवा 34 लाखेरी 40
उदयपुर 407 केशवरायपाटन 19
फतहनगर 12 नैनवां 15
भीण्डर 14 कापरेन 28
कानोड़ 21 इन्द्रगढ़ 5
Total Post 23,820 Posts

Also Read: BCECE Junior Resident Recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में Junior Resident के 700 पदों पर भर्ती, जाने कैसे होगा आवेदन

Salary/ Pay Scale

चयनित अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी को वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 दिया जाता है।

Selection Process

सफाई कर्मचारी पद पर चयन नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का लॉटरी प्रक्रिया (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा विकसित ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के माध्यम) अपनाकर वर्गवार विज्ञापित पदों की संख्या के अनुरूप चयन किया जावेगा।

Also Read: NABARD Office Attendant Vacancy 2024: नाबार्ड ग्रेड सी भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुरू, जाने कैसे होगा आवेदन

Required Documents for Apply

  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • शैक्षणिक योग्यता
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • अन्य जरूरी दस्तावेज
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र)
    • राजपत्रित अधिकारी या नगरपालिका के अध्यक्ष या विधानसभा / परिषद के सदस्य या संसद सदस्य, जो उसका संबधी नही हो, से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है, जो कि छः माह की अवधि में जारी किया गया हो।

Also Read: Bihar Vidyalaya Sahayak Bharti 2024: सरकारी स्कूल में सहायक के पदों पर भर्ती, जाने कैसे होगा आवेदन?

How to Apply for Rajasthan Safai Karmchari New Bharti 2024?

  • आवेदन करने के लिए विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध Apply online लिंक को क्लिक करें अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
  • Ongoing Recruitment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का One Time Registration होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration करना होगा।
  • उसके बाद भर्ती का आवेदन करना होगा।
  • प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होगें।

Important Links

Online Apply Link Active on 07.10.2024
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Group Telegram / WhatsApp
अन्य सरकारी योजनायें Click Here
Home Page Click Here

FAQ’s- Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024

What is the apply date for Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024?

Apply date is 07-10-2024 to 06-10-2024.

How many posts are available in Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2024?

There are total 23,820 posts.

When Official Notification was released for Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024.

Official Notification was released on 28-09-2024

What is the required age limit for When Official Notification was released for Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2024.?

Age limit is 18 to 40 years.

Leave a comment