Ration Card Split Online 2024: बिहार सरकार के खाध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन कार्ड का बंटवारा शुरू कर दिया है अगर आपके पास भी संयुक्त राशन कार्ड है और आप उसे परिवार के अनुसार बांटना चाहते है तो अब आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से राशन कार्ड बंटवारे के लिए आवेदन कर सकते है ।
हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राशन कार्ड बंटवारे की आवेदन प्रक्रिया और सभी जरूरी दस्तावेजों के बारे मे विस्तार पूर्वक बताएंगे अगर आप भी अपने राशन कार्ड का बंटवारा करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढिए।
Ration card split online 2024: Overview
Article Name | Ration card split online 2024 |
Article type | Sarkari Yojana |
Department | EPDS Bihar |
Yojana Name | Rashan Card |
Benefit | Free Ration or Ration on Minimum Rate |
Apply Mode | Online |
Official website | https://epds.bihar.gov.in/ |
About – Ration Card Split Online 2024
बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा एक नई पहल की गई है , जिसके माध्यम से आप सभी को अपने राशन कार्ड को परिवार के अनुसार बांटने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है। अगर आप भी अपने राशन कार्ड को अपने परिवार के साथ बांटना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना चाहिए ।
राशन कार्ड क्या है?
खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग ही कार्ड जारी करता है । सरकार इस कार्ड के साथ आपको सरकारी राशन की दुकानों पर बहुत ही कम दर पर राशन देती है । राशन कार्ड अनिवार्य रूप से केवल उन लोगों को दुए जाते है जिन्हे वित्तीय सहायता की आवश्यकता होती है , और इसके साथ ही राशन कार्ड धारकों को अन्य सुविधाओ का भी लाभ मिलता है । किसी व्यक्ति का राशन कार्ड न केवल पासपोर्ट दस्तावेज के रूप मे कार्य करता है, बल्कि उसकी वित्तीय स्थिति के बारे मे भी जानकारी देता है ।
राशन कार्ड का बटवारा किसके लिए जरूरी है?
कई राशन कार्ड धारकों के लिए , राशन कार्ड बहुत पहले ही बन गया था । हालांकि, उनके परिवार के बहुत से सदस्य वर्तमान मे अलग-अलग रह रहे है । वैसे सभी राशन कार्ड धारक अपने कार्ड अलग करने के लिए आवेदन कर सकते है ।
राशन कार्ड का बटवारा करने के लिए योग्यता?
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
- आवेदन पहले से ही राशन कार्ड धारक न हो
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए
- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास तीन पहिया, चार पहिया वाहन, वाशिंग मशीन और फ्रिज नहीं होना चाहिए
- आवेदक के पास तीन कमरे से अधिक का पक्का मकान नहीं होना चाहिए
Bihar Ration Card Benefits
परिवारों / लाभुकों की श्रेणी | गेहूँ | चावल | कुल |
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार | 14 Kg. | 16 Kg. | 35Kg |
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी | 2Kg | 3Kg | 5 Kg |
दर प्रति किलोग्राम | रू02/- | रू03/- | – |
Required Documents List
- आधार कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- परिवार की सामूहिक फोटो
- मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी
- अन्य जरूरी दस्तावेज यदि लागू हो
How to Apply for Ration Card Split Online 2024?
राशन कार्ड बटवारे का आवेदन कैने के लिए आप सभी को नीचे बताए सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा , जो इस प्रकार से है –
- सबसे पहले आप सभी को EPDB Bihar के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ।
- पोर्टल के होम पेज पर दिए गए Apply for Online RC के बटन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपको सामने Login का पेज खुलेगा।
- यहाँ आपको Sing Up के बटन पर क्लिक करके जन परिचय या फिर मेरी पहचान का आइडी बनाकर आपको लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद मांगे गए राशन कार्ड संख्या की जगह पर राशन कार्ड नंबर को डालनी होगी और सर्च बटन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपका राशन कार्ड के डिटेल्स खुल कर आएगा।
- आपको Ration Card Split के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी और डॉक्युमेंट अपलोड करके फार्म को फाइनल सबमिट करना होगा
- इसके बाद आपको दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद आपका राशन कार्ड का अलग-अलग बंटवारा कर दिया जाएगा ।
Important Links
Online Apply Link | Click Here |
Join Our Group | Telegram / Whatsapp |
Official Website | Click Here |
अन्य सरकारी योजनायें | Click Here |
Home Page | Click Here |
FAQ’s- Ration card split online 2024
Who can apply online for Ration card split online 2024?
They all can apply who have join Ration Card.
What is the apply mode for Ration card split online 2024?
Apply mode for Ration card split online 2024 is Online.
What is the application/ ptocessing fee for Ration card split online 2024?
There is No any Fee is applicable.