Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25 | बिहार लघु उद्यमी योजना 2024-25 का आवेदन कैसे और कब होगा?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25: बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत बिहार उद्यमी योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है। इस योजना का मुख्यम उद्देश्य बिहार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है, इसके लिए इस योजना के माध्यम से बिहार के सभी निवासियों को स्वरोजगार करने के लिए आर्थिक मदद से रूप में ₹2 लाख रुपये दिए जाते है।

हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बिहार लघु उद्यमी योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताएंगे। इसके साथ ही हम आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana

Table Of Content

Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25: Overview

Article Name Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25
Article Type Sarkari Yojana
Benefits Rs. 2 Lakh for Self Business
Department Industry Department, Bihar
Session 2024-25
Apply Mode Online
Apply Date Available Soon
Official Website https://udyami.bihar.gov.in/
More Details Read this Article Completely

About- Bihar Laghu Udyami Yojana 2024-25

बिहार लघु उद्यमी योजना बिहार यार्कर के द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य बिहार राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत और विकसित करना है। इस योजना के माध्यम से बिहार के सभी निवासियों को अपना खुद का व्यपार करने के लिए ₹2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इसके साथ ही व्यापार करने के लिए सभी को फ्री ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के बारे में अधिक जानने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए आवेदन तिथि

  • आवेदन शुरू होने की तिथि: अभी जारी नहीं हुआ
  • आवेदन की अंतिम तिथि: अभी जारी नहीं हुआ

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए पात्रता

बिहार लधु उद्यमी योजना का आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों के पास कुछ पात्रता का होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बताई गई है-

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए,
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होनी चाहिए,
  • आवेदक का पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रुपये से काम होनी चाहिए,

Bihar Laghu Udyami Yojana का आवेदन कौन नहीं कर सकता है?

  • बिहार को छोड़ के अन्य किसी राज्य के आवेदकों को लाभ नहीं मिलेगा,
  • सरकारी नौकरी वाले पारिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा,
  • ₹72,000/- से अधिक वार्षिक आय वाले आवेदकों को लाभ नहीं मिलेगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana का लाभ कैसे मिलेगा?

  • आवेदन प्राप्त होने के बाद लाभार्थियों का चयन Computerized Randomization (कंप्युटरीकृत रैंडमिजेसन) के माध्यम से किया जाएगा।
  • इसके बाद आप सभी के को तीन किस्तों में पैसा दिया जाएगा।
  • पहला किस्त मिलने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा।
  • फिर आपको दूसरे किस्त का लाभ दिया जाएगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana का पैसा कैसे मिलेगा?

बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से आप सभी चयनित लाभुकों को 3 किस्तों में पैसे दिए जाएंगे, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है-

पहला किस्त योजना राशि का 25% हिस्सा (₹50,000/-)
दूसरा किस्त योजना राशि का 50% हिस्सा (₹1,00,000/-)
तीसरा किस्त योजना राशि का 25% हिस्सा (₹50,000/-)
  •  पहला किस्त मिलेने के बाद आपको फ्री ट्रेनिंग दिया जाएगा,
  • आपको अपना उपयोगिता प्रमाण पत्र (Bill) अपलोड करना होगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?

बिहार लघु उद्यमी योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले ये देखना होगा की आपके पास आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज है या नहीं। इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी उसकी सूची नीचे दी गई है-

  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • बैंक पासबुक/रद्द चेक/बैंक स्टेटमेंट
  • शैक्षिणक प्रमाण पत्र
  • अन्य जरूरी दस्तावेज

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार लघु उद्यमी योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके दिए गए है। अगर आप ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको उद्यमी योजना के ऑफिस में जाकर आवेदन जमा करना होगा और अगर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Bihar Laghu Udyami Yojana

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले उद्योग विभाग के ऑफफकीयल वेबसाईट (https://udyami.bihar.gov.in/) पर जाएं और पंजीकरण करें के लिंक पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रेजिस्ट्रैशन फार्म खुलकर आएगा जिसमें आपको मांगी जा रही सभी जानकारी को भरना होगा।

Bihar Laghu Udyami Yojana

  • रेजिस्ट्रैशन फार्म को भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर पर आपको एक OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको भरके अपना सत्यापन करना है।
  • अब आपका रेजिस्ट्रैशन पूरा हो जाएगा।
  • रेगीस्टरटीऑन पूरा होने के बाद आपको आधार नंबर और OTP के माध्यम से लॉगिन करना है।

Bihar Laghu Udyami Yojana

  • लगइन करने के बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स और अन्य जरूरी जानकारियों को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना Live Photo खिचना है तो जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • अंत में आवेदन को Final Submit कर देंगे और एक प्रिन्ट आउट निकाल लेंगे।

Bihar Laghu Udyami Yojana के लिए वर्गवार गरीब परिवारों का विवरण

कोटि गरीब परिवारो का विवरण
सामान्य वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 43,28,282
गरीब परिवारों की संख्या 10,85,913
प्रतिशत 25.09%
पिछड़ा वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 74,73,529
गरीब परिवारों की संख्या 24,77,970
प्रतिशत 33.16%
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
कुल परिवारो की संख्या 98,84,904
गरीब परिवारों की संख्या 33,19,509
प्रतिशत 33.58%
अनुसूचित जाति
कुल परिवारो की संख्या 54,72,024
गरीब परिवारों की संख्या 24,49,111
प्रतिशत 42.93%
अनुसूचित जनजाति
कुल परिवारो की संख्या 4,70,256
गरीब परिवारों की संख्या 2,00,809
प्रतिशत 42.70%
कुल
कुल परिवारो की संख्या 2,76,28,995
गरीब परिवारों की संख्या 94,33,312
प्रतिशत 34.14%

Bihar Laghu Udyami Yojana के तहत कौन से 62 उद्योगों के लिए लाभ मिलेगा?

उद्योग का प्रकार उद्योग
खाघ प्रसंस्करण आधारित
  • आटा,
  • सत्तू  एंव बेसन उत्पादन,
  • मसाला,
  • नमकीन,
  • जैम / जैली,
  • सॉस,
  • नूडल्स,
  • पापड़ व बढ़ी,
  • आचार,
  • मुरब्बा,
  • फलों का जूस और
  • मिठाई उत्पादन 
लकड़ी के फर्नीचर उद्योग आधारित
  • बढईगिरी,
  • बांस के सामान,
  • फर्नीचर के सामान,
  • नाव निर्माण और
  • लकड़ी निर्माण
निर्माण उद्योग आधारित
  • सीमेट की जाली,
  • दरवाजा व खिड़की,
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सामान
दैनिक उपभोक्ता सामग्री आधारित
  • डिटर्जेन्ट पाऊडर,
  • साबुन व शैम्पू,
  • बिंदी एंव मेहदी उत्पादन इकाई और
  • मोमबत्ती उत्पादन
ग्रामीण इंजीनियरिग आधारित
  • कृषि यंत्र निर्माण,
  • गेटग्रिल निर्माण व वेल्डिंग इकाई,
  • मधुमक्खी का बक्सा,
  • आभूषण वर्कशॉप,
  • स्टील का बॉक्स,
  • स्टील का अलमीरा,
  • हथौैड़ा व टूल कीट निर्माण
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या आईटी आधारित
  • फैन असेंबलिंग,
  • स्टेबलाइजर,
  • इन्वर्टर,
  • यूपीएस,
  • सीवीटी असेंबलिंग,
  • आईटी बिजनेस सेंटर
मरम्मत एवं रखरखाव आधारित
  • मोबाइल और चार्जर रिपेयरिंग,
  • ऑटो गैराज,
  • ए/सी रिपेयरिंग,
  • 2 व्हीलर रिपेयरिंग,
  • टायर रीट्रेडिंग,
  • डीजल इंजन और पंप रिपेयरिंग,
  • मोटर बाइंडिंग
सेवा उद्योग आधारित
  • सैलून,
  • ब्यूटी पार्लर,
  • ढाबा / रेस्टोरेंट / होटल / फूड ऑन व्हीकल्स
विविध उत्पादन आधारित
  • सोना / चांदी जेवर निर्माण,
  • केला  रेशा निर्माण,
  • फूल की माला / सजावटी माला का निर्माण
टेक्सटाईल एंव होजियरी उत्पाद आधारित
  • रेडीमेड वस्त्र,
  • कसीदाकारी,
  • बेडशीट,
  • तकिया कवर निर्माण,
  • मच्छरदानी,
  • मछली पकड़ने का जाल निर्माण,
चमड़ा उत्पाद एंव संबंधित उत्पाद आधारित
  • चमड़े का जैकट,
  • चमड़े का जूता,
  • चमड़े के बैग,
  • बेल्ट,
  • वॉलेट एंव ग्लब्स निर्माण,
  • चमड़े व रेक्सीन का जैकेट निर्माण
हस्तशिल्प आधारित
  • पीतल / ब्रास नक्कासी,
  • काष्ठ कला आधारित उद्योग,
  • पत्थर की मूर्ति निर्माण,
  • जूट आधारित क्राफ्ट,
  • लाह चूड़िया निर्माण,
  • गुड़िया एंव खिलौना निर्माण,
  • टोकरी, चटाई व झाड़ू का निर्माण और
  • कुम्हार

Bihar Laghu Udyami Yojana Helpline & Contact

  • Address: उद्योग विभाग विकास भवन, नया सचिवालय, बेली रोड, पटना 800015
  • Contact Number: 1800 345 6214
  • Email: dir-td.ind-bih@nic.in

Conclusion of Bihar Laghu Udyami Yojana

हमने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Bihar Laghu Udyami Yojana की पूरी जानकारी विस्तार के साथ बताई है। जिसके माध्यम से बिहार के 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Official Details Notification: Click Here to Download

FAQs- Bihar Laghu Udyami Yojana

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत कितने रुपए मिलेंगे?

बिहार लघु उद्यमी योजना 2024 के अंतर्गत इसके पात्रता रखने वाले परिवारों को दो-दो लाख रुपए मिलेंगे।

बिहार लघु उद्गम योजना के अंतर्गत कितने परिवारों को मदद मिलेगी?

बिहार लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत 94 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।

बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई किस वेबसाइट से होती है?

बिहार लघु उद्यमी योजना में अप्लाई इसके ऑफिशल वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in/ पर जाकर होती है।

Comments are closed.